
Admission Controversy : आगरा कॉलेज में दलित छात्र जतिन कुमार को एडमिशन न दिए जाने का मामला सामने आया है। छात्र का आरोप है कि कटऑफ लिस्ट में नाम होने के बावजूद लॉ फैकल्टी में उसका दाखिला नहीं लिया गया। इतना ही नहीं, उसके भाई का एडमिशन भी बाद में कैंसिल कर दिया गया।
जतिन ने वीडियो जारी कर कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मेरिट में नाम होने के बाद भी उन्हें केवल इसलिए एडमिशन नहीं दिया गया क्योंकि वह SC कैटेगरी के छात्र हैं। जतिन का दावा है कि उसके भाई का एडमिशन लेने के बाद कैंसिल कर दिया गया ताकि एससी छात्र पढ़ाई न कर सकें।
जतिन का आरोप है कि प्रॉक्टर ने उनके डॉक्यूमेंट्स फेंक दिए और उनके साथ अभद्रता की।
वहीं, कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव कौशिक का कहना है कि दोनों छात्रों ने काउंसलिंग के पहले ही दिन अनुशासनहीनता की। उनका कहना है कि छात्रों ने टेबल पर तेज़ आवाज़ में हाथ मारे और टीचर्स से अभद्रता की। इसकी जानकारी प्रिंसिपल को दी गई, जिसके बाद दोनों छात्रों को एडमिशन न देने का निर्णय लिया गया।



