Congress meeting Pratapgarh: इंदिरा भवन प्रतापगढ़ में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक, इंदिरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन को लेकर बनी रणनीति

Congress meeting Pratapgarh: आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन, प्रतापगढ़ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने की, जबकि संचालन कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ल ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. नीरज त्रिपाठी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद वायनाड, प्रियंका गांधी वाड्रा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय इंदिरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 12 जनवरी 2026 से स्पोर्ट्स स्टेडियम, प्रतापगढ़ में किया जा रहा है।

उन्होंने जानकारी दी कि टूर्नामेंट का समापन 22 जनवरी 2026 को अपराह्न 2:00 बजे होगा, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री अजय राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि अजय राय वाराणसी से जौनपुर, बादशाहपुर होते हुए दोपहर 1 बजे कटरा चौराहे पहुंचेंगे, जहां कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद जगह-जगह स्वागत कार्यक्रमों के उपरांत वे स्पोर्ट्स स्टेडियम, प्रतापगढ़ पहुंचेंगे, जहां खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करेंगे।

उन्होंने सभी क्रिकेट प्रेमियों से अपील की कि वे सुबह 11 बजे से समय पर पहुंचकर मैचों का आनंद लें और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

बैठक में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष मो. इस्तियाक, कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, जिला प्रवक्ता मासूम हैदर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज कश्यप, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नफीस खान, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शुभम मिश्र, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ. दीपक शुक्ल, पिछड़ा वर्ग विभाग जिला अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

उक्त जानकारी वेदान्त तिवारी, कोषाध्यक्ष एवं कंट्रोल रूम इंचार्ज, जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ द्वारा दी गई।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता — यूनाइटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button