अंबेडकर नगर में देश के ऊपर अपनी जान निछावर करने वाले वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे देश में चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत जिले में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। टांडा कस्बे में आयोजित इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष और स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा पूजन अर्चन के बाद शुरू किया गया। कलश यात्रा में लोगों ने देश की मिट्टी और अक्षत डालकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कलश यात्रा के दौरान लोगों में देशभक्ति जबरदस्त जज्बा देखने को मिला। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश के इस कार्यक्रम में लोगों से मिट्टी और अक्षत लिया जा रहा है, जिसमें न सिर्फ देश भक्ति और देश प्रेम की भावना लोगों में जागृत हो रही है बल्कि इससे लोगों में सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द भी कायम हो रहा है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से अमर शहीदों की याद में दिल्ली में जिस अमृत वाटिका का निर्माण होना है, उसके लिए पूरे देश से घर-घर से मिट्टी और अक्षत लिया जा रहा है। इसी अभियान के लिए इस वृहत्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस अभियान में स्वतंत्रता सेनानियों और सुरक्षा बलों को समर्पित शिलाफलकम की स्थापना जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ पंच प्रण संकल्प, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन जैसी पहल शामिल है, जो हमारे बहादुरों के वीरतापूर्ण बलिदानों को नमन करेंगी। गांव, पंचायत, प्रखंड, कस्बे, शहर, नगर पालिका आदि के स्थानीय वीरों के बलिदान की भावना को सलाम करने वाली शिलाफलकम या स्मारक पट्टिकाएं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई गयी हैं। इसमें उस क्षेत्र से संबंधित उन लोगों के नाम के साथ प्रधानमंत्री का संदेश होगा, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर किया है।