
Pratapgarh News : पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सई कॉम्प्लेक्स में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले तीन पुलिसकर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनन्दन राय एवं प्रतिसार निरीक्षक राजीव कुमार राय उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ में नियुक्त उप निरीक्षक अभय नारायण प्रधान, उप निरीक्षक घनश्याम तथा फायरमैन अशोक मिश्र के सेवानिवृत्त होने के उपरांत आयोजित समारोह में उन्हें उनकी उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल एवं अन्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
साइबर ठगी से सतर्क रहने की दी गई जानकारी
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को वर्तमान समय में सक्रिय फोन कॉल एवं ऑनलाइन साइबर ठगी के तरीकों के प्रति भी जागरूक किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ठग अक्सर स्वयं को फर्जी ट्रेजरी अधिकारी या पुलिस कार्यालय का कर्मचारी बताकर पेंशन से जुड़े दस्तावेज अधूरे होने का हवाला देकर निजी जानकारी, ओटीपी आदि मांगते हैं।
सेवानिवृत्त कर्मियों को ऐसे किसी भी फोन कॉल या संदेश पर कोई व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने और संदिग्ध स्थिति में तत्काल पुलिस या संबंधित विभाग से संपर्क करने की सलाह दी गई, ताकि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी से बचा जा सके।
रिपोर्ट : उमेश पाण्डेय



