Sonbhadra News : हिण्डालको रेनुसागर में सड़क सुरक्षा माह का भव्य समापन, नियमों को दिनचर्या में अपनाने की अपील

Sonbhadra News : हिण्डालको रेनुसागर में सड़क सुरक्षा माह का भव्य समापन समारोह आयोजित हुआ। यूनिट हेड आर. पी. सिंह ने ट्रैफिक नियमों को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

Sonbhadra News :  हिण्डालको रेनुसागर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित विविध जागरूकता कार्यक्रमों का गरिमामय वातावरण में समापन समारोह सम्पन्न हुआ। यह आयोजन हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर. पी. सिंह के दिशा-निर्देशन में रोड एवं ड्राइविंग सेफ्टी टास्क फोर्स के तत्वावधान में पैराडाइज प्रेक्षागृह, रेनुसागर में 30 जनवरी को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि यूनिट हेड आर. पी. सिंह ने फीता काटकर किया, जिसके पश्चात उपस्थित कर्मचारियों, संविदाकर्मियों एवं नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इससे पूर्व रोड एवं ड्राइविंग सेफ्टी टास्क फोर्स के अध्यक्ष ललित खुराना ने अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया।

“सड़क सुरक्षा को व्यवहार का हिस्सा बनाएं” – आर. पी. सिंह

समारोह को संबोधित करते हुए यूनिट हेड आर. पी. सिंह ने कहा कि रोड सेफ्टी को केवल अभियान तक सीमित न रखते हुए इसे अपनी दिनचर्या और व्यवहार का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि काम के साथ-साथ सुरक्षा भी जरूरी है, क्योंकि आपकी सुरक्षा आपके ही हाथ में है। सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है, जिससे पूरे परिवार को भारी क्षति उठानी पड़ती है। इसलिए वाहन का संचालन सही उम्र और जिम्मेदारी के साथ करें तथा आवश्यकता पड़ने पर परिवारजनों की सहायता लें।

विद्यार्थियों के मॉडल, नुक्कड़ नाटक और पोस्टर रहे आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम के दौरान प्रेक्षागृह परिसर में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए रोड सेफ्टी मॉडल, रेनुसागर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक, रोड सेफ्टी फिल्म एवं प्रदर्शनी में लगाए गए पोस्टर लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

उत्कृष्ट योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक माह तक चले सड़क सुरक्षा माह के दौरान उत्कृष्ट योगदान देने वाले छात्रों, महिलाओं एवं कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जगदीश पात्रा, लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश नारायणन, हेड सेफ्टी अरबिंद कुमार सिंह, मृदुल भारद्वाज, मनीष सिंह, सुबोध दवे, सतनाम सिंह सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी, शिक्षक, महिलाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर रोड एवं ड्राइविंग सेफ्टी टास्क फोर्स के अध्यक्ष ललित खुराना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश श्रीवास्तव एवं चंद्रा त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया।

Show More

Related Articles

Back to top button