खुदागंज में ग्राम प्रधानों को मिला डिजिटल ट्रेनिंग का मंत्र, दो दिवसीय कार्यक्रम हुआ संपन्न

खुदागंज विकासखंड सभागार में ग्राम प्रधानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पंचायतों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना था।

प्रशिक्षण का मुख्य विषय रहा “डिजिटल सशक्तिकरण की ओर पंचायत में एक कदम”, जिसमें डिजिटल और वित्तीय साक्षरता पर खास जोर दिया गया। दूसरे दिन की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई। इसके बाद प्रशिक्षक राकेश पांडे ने पहले दिन की जानकारियों को दोहराते हुए ग्राम प्रधानों को विभिन्न सरकारी पोर्टलों की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इंटरनेट का सही उपयोग करके कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और अन्य जरूरी सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाया जा सकता है। प्रशिक्षक राकेश पांडे और पूजा शुक्ला ने पंचायत गेटवे पोर्टल, पंचायत सहायक उपस्थित ऐप, पंचायत निर्णय ऐप और मेरी पंचायत ऐप जैसे महत्वपूर्ण डिजिटल टूल्स के बारे में विस्तार से समझाया।

Nigohi News: निगोही में ग्राम प्रधानों को डिजिटल बनाने की पहल, दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

इसके साथ ही ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत बालसभा और महिला सभा की भूमिका पर भी चर्चा की गई। ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर जरूरी जानकारियां अपलोड करने और अन्य ऑनलाइन सेवाओं की प्रक्रिया भी ग्राम प्रधानों को बताई गई। पूजा शुक्ला ने पंचायती राज विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य डिजिटल सत्रों की भी जानकारी दी।

प्रशिक्षण के अंत में ग्राम प्रधानों से ट्रेनिंग मैनेजमेंट पोर्टल के जरिए फीडबैक और क्विज लिया गया, जिसके बाद सभी को ऑनलाइन डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किए गए।

इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव, स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह और खंड प्रेरक अवनीश सिंह का विशेष सहयोग रहा। अंत में एडीओ पंचायत पवन कुमार ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Back to top button