
Pratapgarh News-अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम विधेयक को संसद से पारित कराए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को कुण्डा दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन आल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित किया गया।
न्याय भवन परिसर में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने केंद्र सरकार से मांग की कि बजट प्रस्तुत होने के बाद संसद में अगला विधेयक अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम का लाया जाए और उसे अविलंब पारित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना लोकतंत्र और न्याय व्यवस्था की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है।
एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार इस बजट सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम विधेयक पारित नहीं कराती है, तो संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन को और तेज करेगा।
आमसभा की अध्यक्षता सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने की, जबकि संचालन अधिवक्ता अरविन्द त्रिपाठी ‘पंकज’ ने किया।
इस अवसर पर दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.पी. मौर्या, शीतला प्रसाद यादव, सोमनाथ मिश्र, सुनील श्रीवास्तव, पुष्पेष पाण्डेय, दिनेश तिवारी, हरिश्चंद्र पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। आमसभा का संयोजन एसोसिएशन की तहसील इकाई के अध्यक्ष वैभव पाण्डेय ने किया।
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, मोदी सरकार पर करारा तमाचा – प्रमोद तिवारी



