
Sonbhadra News-जनपद में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से लौटते समय सीओ पिपरी की सरकारी बोलेरो से धक्का लगने के कारण एक महिला की मौत के मामले में पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हो गई है। पीयूसीएल के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल एडवोकेट ने कहा कि संगठन पीड़ित परिवार को निःशुल्क और पूर्ण न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेगा।
घटना 26 जनवरी की है। जानकारी के अनुसार रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के दुरावल खुर्द गांव निवासी कमलेश सिंह पटेल की पत्नी अस्पताली देवी दोपहर के समय अपने पति के लिए भोजन लेकर पैदल सड़क किनारे से जा रही थीं। उसी दौरान परेड समाप्ति के बाद पुलिस लाइन से पिपरी की ओर जा रही सीओ पिपरी हर्ष पाण्डेय की सरकारी बोलेरो (संख्या UP-32 EG 8177) तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर महिला को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।
हादसे में अस्पताली देवी की गंभीर रूप से चोट लगने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि सीओ हर्ष पाण्डेय एवं वाहन चालक भी घायल हो गए थे।
परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद मामला विभागीय होने के कारण स्थानीय पुलिस द्वारा प्रारंभ से ही कार्रवाई न कराने का दबाव बनाया गया, जिससे क्षुब्ध होकर परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के दाह-संस्कार कर दिया।
जिलाधिकारी से मिला पीयूसीएल प्रतिनिधिमंडल
गुरुवार को पीयूसीएल के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल की अगुवाई में मृतका के परिजन एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी सोनभद्र से मुलाकात कर मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मामले की निष्पक्ष जांच एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई।
इस अवसर पर संतोष पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “पीयूसीएल हमेशा से गरीब, शोषित और दबे-कुचले लोगों की आवाज बनता रहा है। इस मामले में पुलिस की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। पीड़ित परिवार को न्यायालय के माध्यम से भी पूरा निःशुल्क न्याय दिलाया जाएगा।”
ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल रहे
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मृतका के पति कमलेश सिंह, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ. विमलेश पटेल, एडवोकेट मुकेश सिंह, दुरावल खुर्द के ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-यूपी पुलिस का सिपाही समेत पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार



