Sonbhadra News-यूपी पुलिस का सिपाही समेत पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार

Sonbhadra News-पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े अपराधों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस के एक सिपाही सहित पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई संदिग्ध वाहन व व्यक्ति चेकिंग के दौरान पुलिस लाइन मोड़ तिराहा क्षेत्रान्तर्गत भेलाई बंधी के पास की गई। पुलिस ने मौके से दो काली स्कॉर्पियो वाहनों को पकड़ा, जिनमें से एक वाहन पर कूटरचित नंबर प्लेट लगी हुई पाई गई।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों भास्कर दूबे, शुभम तिवारी एवं लकी यादव ने बताया कि वे दो–तीन दिन पूर्व स्कॉर्पियो क्लासिक S-11 से उड़ीसा के गांजा सप्लायर से संपर्क कर छत्तीसगढ़ की ओर गांजा लेने गए थे और गांजा लेकर वापस लौट रहे थे। वहीं स्कॉर्पियो-एन से सूरज सोनी एवं सुनील कुमार यादव उक्त गांजा लेने के लिए आए थे।

दोनों वाहनों के बीच गांजा स्थानांतरित किया जा रहा था, उसी दौरान पुलिस ने छापा मारकर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्तों ने बताया कि स्कॉर्पियो क्लासिक में सवार लोगों ने अपने पैसे लगाकर उड़ीसा से गांजा खरीदा था। बरामद नकद धनराशि में से एक हिस्सा गांजा खरीद के एवज में दिया जाने वाला पैसा था, जबकि शेष रकम गांजा की अपेक्षित मात्रा न मिलने के कारण बची हुई राशि थी।

गांजा उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति का नाम अर्जुन बताया गया है, जिसका मोबाइल नंबर 9439453867 है। उसके संबंध में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

बरामदगी

पुलिस द्वारा मौके से निम्न बरामदगी की गई—

  • स्कॉर्पियो क्लासिक S-11 संख्या OD-15-Z-4146

  • स्कॉर्पियो-एन संख्या UP-32-NP-3600

  • 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा

  • गांजा खरीद-बिक्री के 5,20,000 रुपये नकद

  • 07 मोबाइल फोन

  • जामा तलाशी से 5,000 रुपये नकद

आपराधिक इतिहास

  • सुनील कुमार यादव (यूपी पुलिस सिपाही) – लखनऊ व अमेठी में 5 मुकदमे

  • सूरज कुमार सोनी – प्रतापगढ़, सुल्तानपुर व अमेठी में 21 मुकदमे

  • लकी यादव – सुल्तानपुर व अमेठी में 7 मुकदमे

  • शुभम तिवारी – सुल्तानपुर व अमेठी में 13 मुकदमे

  • भास्कर दूबे उर्फ शुभ – सुल्तानपुर जनपद में NDPS एक्ट के 8 मुकदमे

विधिक कार्रवाई

थाना रॉबर्ट्सगंज में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/20/27/29/60 एनडीपीएस एक्ट तथा कूटरचित नंबर प्लेट प्रयोग करने के संबंध में धारा 336(3), 340(2), 345(3)(b) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा (थाना रॉबर्ट्सगंज), प्रभारी एसओजी/सर्विलांस सेल उप निरीक्षक राजेश चौबे, उप निरीक्षक धर्मनारायण भार्गव, उमा शंकर यादव, विनोद कुमार यादव, जयराम राय, मनीष कुमार, अमरजीत यादव, चंद्रकेश पाण्डेय, रविकांत गौतम, शशिकांत सरोज, अंबुज सिंह, रोहित सरोज, आकाश कुमार सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।

Sonbhadra News-Read Also-UP News-रामपुर गढ़ौवा और करीमाबाद में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रभक्ति व सामाजिक चेतना का भव्य संगम

Show More

Related Articles

Back to top button