Sonbhadra News-एसएचओ कमल नयन दुबे को बड़ी कामयाबी: 30 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, लग्ज़री कार जब्त

Sonbhadra News-शक्तिनगर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी से जुड़ी लग्ज़री कार, नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष शक्तिनगर कमल नयन दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 27 जनवरी 2026 को रात्रि करीब 11:55 बजे मुखबिर की सूचना पर कोहरौल पानी टंकी के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना शक्तिनगर में मु0अ0सं0–20/2026, धारा 8/21/27A/29 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

सुनील भारती पुत्र शिवमंगल भारती, निवासी निमियाटाड़ बस्ती, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 32 वर्ष।

पूछताछ में खुलासा

अभियुक्त ने बताया कि वह लंबे समय से हेरोइन के अवैध कारोबार में संलिप्त है। उसके साथी दीपक भारती और कबीर उर्फ रमेश बाहर से हेरोइन मंगवाते थे। वह पुड़िया बनाकर फुटकर और थोक में बिक्री करता था।

बरामद हेरोइन दीपक भारती से खरीदी गई थी। हेरोइन बिक्री से हुई कमाई से उसने स्विफ्ट डिजायर कार खरीदी थी। अभियुक्त पहले भी जेल जा चुका है।

बरामदगी

  • 30 ग्राम अवैध हेरोइन (अनुमानित कीमत ₹30 लाख)
  • स्विफ्ट डिजायर कार (अनुमानित कीमत ₹12 लाख)
  • नकद ₹39,980
  • 2 की-पैड मोबाइल फोन
  • 1 सैमसंग एंड्रॉइड मोबाइल (अनुमानित कीमत ₹1.5 लाख)

आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0–43/2024 धारा 8/21/29 NDPS Act
  2. मु0अ0सं0–44/2024 धारा 8/21 NDPS Act
  3. मु0अ0सं0–78/2024 धारा 3(1) उ.प्र. गिरोहबंद अधिनियम
  4. मु0अ0सं0–20/2026 धारा 8/21/27A/29 NDPS Act

वांछित अभियुक्त

  • दीपक भारती पुत्र गुलाब भारती, निवासी डिबुलगंज, थाना अनपरा, सोनभद्र
  • कबीर उर्फ रमेश निवासी तेलगवां, थाना विन्ध्यनगर, जिला सिंगरौली (म.प्र.)

गिरफ्तारी टीम

थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे,उप निरीक्षक जितेंद्र सरोज, राम बचन सिंह, दिनेश गौतम हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह, दिनेश भारती, माधवानंद सिंह, राजू राम,कांस्टेबल अमृत लाल, पंकज कुमार, सत्यम सरोज

Show More

Related Articles

Back to top button