
India EU FTA 2026 : भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच करीब 18 साल की लंबी बातचीत के बाद ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर सहमति बन गई है। मंगलवार को 16वें भारत-EU शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन की मौजूदगी में इस समझौते का ऐलान किया गया।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इस FTA को 2027 से लागू किए जाने की संभावना है। समझौते के तहत भारत में यूरोप से आने वाली लग्जरी कारों और प्रीमियम शराब पर लगने वाले भारी टैक्स में बड़ी कटौती की जाएगी।
लग्जरी कारों पर टैक्स 110% से घटकर 10%
इस ट्रेड डील के बाद BMW, मर्सिडीज, ऑडी और पोर्श जैसी यूरोपीय प्रीमियम कारों पर लगने वाला इम्पोर्ट ड्यूटी 110% से घटाकर चरणबद्ध तरीके से 10% किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए सालाना 2.5 लाख कारों का कोटा तय किया है। इससे भारत में लग्जरी कारें काफी सस्ती हो सकती हैं।
यूरोपीय शराब पर टैरिफ 150% से घटकर 20–30%
समझौते के तहत यूरोप से आने वाली शराब और वाइन पर लगने वाला 150% तक का टैरिफ घटाकर 20–30% किया जाएगा। वहीं, बीयर पर शुल्क 110% से घटाकर करीब 50% और स्पिरिट्स पर टैक्स लगभग 40% तक लाया जा सकता है। इससे भारत में यूरोपीय शराब और वाइन की कीमतों में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
यह सिर्फ ट्रेड डील नहीं, साझा समृद्धि का रोडमैप : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 27 जनवरी को भारत ने यूरोप के 27 देशों के साथ यह ऐतिहासिक FTA साइन किया है। इससे निवेश बढ़ेगा, नई इनोवेशन साझेदारियां बनेंगी और वैश्विक सप्लाई चेन मजबूत होगी। पीएम मोदी ने इसे सिर्फ व्यापार समझौता नहीं, बल्कि “साझा समृद्धि का रोडमैप” बताया।
उन्होंने कहा कि भारत और EU मिलकर इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEA) को आगे बढ़ाएंगे और टेक्नोलॉजी, रेयर मिनरल्स, डिफेंस, स्पेस, टेलीकॉम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा।
हर साल ₹43 हजार करोड़ के टैरिफ कम होंगे : उर्सुला
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि इस FTA से हर साल करीब 4 अरब यूरो (करीब ₹43 हजार करोड़) के टैरिफ कम होंगे। इससे भारत और यूरोप में लाखों लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर बनेंगे और दोनों अर्थव्यवस्थाओं को मजबूती मिलेगी।
भारत से निजी जुड़ाव : एंटोनियो कोस्टा
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने खुद को प्रवासी भारतीय बताते हुए कहा कि उन्हें अपनी गोवा से जुड़ी पहचान पर गर्व है। उन्होंने कहा कि भारत-EU संबंध उनके लिए सिर्फ आधिकारिक नहीं, बल्कि निजी भी हैं।
भारत और EU की आर्थिक ताकत
भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जबकि यूरोपीय यूनियन दूसरी सबसे बड़ी। दोनों मिलकर वैश्विक GDP का करीब 25% और दुनिया के कुल व्यापार का लगभग एक-तिहाई हिस्सा रखते हैं। इस FTA को दोनों पक्षों के लिए “मदर ऑफ ऑल डील्स” कहा जा रहा है।



