Sonbhadra News-प्रतिभाओं को निखारने का मंच है खेल महाकुंभ : आयुष मंत्री

खेलों से बढ़ता है अनुशासन, खिलाड़ी देश का मान बढ़ाएं

Sonbhadra News-विधायक खेल महाकुंभ जनपद के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और निखारने का एक सशक्त मंच है। ग्रामीण अंचल के युवाओं को चाहिए कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं। यह बातें प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने रॉबर्ट्सगंज स्थित हाइडिल मैदान में विधायक खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ करते हुए कही।

कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके पश्चात मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा स्वयं पिच पर बैटिंग कर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखने को मिला।

खेल महाकुंभ में उपस्थित जनसमूह और युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि खेल महाकुंभ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गांव-गांव की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना होती है, और निरंतर परिश्रम के बल पर खिलाड़ी जनपद, प्रदेश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

मंत्री ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने स्थानीय विधायक सदर भूपेश चौबे द्वारा आयोजित विधायक खेल महाकुंभ की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। इस खेल महाकुंभ में 25 प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिससे ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ।

उन्होंने यह भी कहा कि जनपद सोनभद्र पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाओं वाला क्षेत्र है। पर्यटन विकास से यहां अधिक संख्या में पर्यटक आएंगे, जिससे जनपद के समग्र विकास को गति मिलेगी।

इसके पश्चात मंत्री ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटास, विकास खंड रॉबर्ट्सगंज में आयोजित विधायक खेल महाकुंभ में सहभाग किया। यहां उन्होंने रस्सा-कस्सी, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो एवं लड्डू नचाने जैसी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मिश्रा, मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Pratapgarh News-अंगवस्त्र भेंट कर बुजुर्गों का किया गया सम्मान

रिपोर्ट : रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button