
Elderly Honor Ceremony: जनपद प्रतापगढ़ के बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत मां वैष्णो देवी प्रशिक्षण महाविद्यालय, गोंदाही में बुजुर्ग सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा किया गया, जिसमें क्षेत्र से आए वरिष्ठ बुजुर्गों को अंगवस्त्र भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उप प्रबंधक छोटे लाल यादव एवं बोनी यादव ने बुजुर्गों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में बुजुर्गों का अनुभव और मार्गदर्शन अमूल्य है, जिसे सम्मान देना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का माहौल आत्मीयता एवं सम्मान से परिपूर्ण रहा।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत



