
IND vs ZIM U19 Live Score: India vs Zimbabwe U19 World Cup Match में भारतीय अंडर-19 टीम ने दमदार बल्लेबाज़ी से शानदार शुरुआत की है। टॉस जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम ने जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जिसके बाद भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जड़ा।
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 4 छक्के और 4 चौके लगाते हुए जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी के दम पर भारतीय टीम ने शुरुआती ओवरों में रनगति तेज रखी और मज़बूत स्कोर की नींव रखी।
वैभव सूर्यवंशी का जलवा
भारतीय पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी पूरी तरह लय में नज़र आए। उन्होंने खराब गेंदों को बाउंड्री के पार भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ी और शानदार स्ट्रोक प्ले से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी इस पारी ने भारत को बड़े स्कोर की ओर बढ़ने का आत्मविश्वास दिया।
मुकाबले का हाल
यह मुकाबला ICC Under-19 World Cup के तहत 27 जनवरी को जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही है और खबर लिखे जाने तक टीम का प्रदर्शन संतुलित और आक्रामक दोनों दिखाई दे रहा है।
भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण से पहले बल्लेबाज़ों का लक्ष्य एक प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करना होगा, जबकि जिम्बाब्वे की टीम वापसी की कोशिश में जुटी हुई है।



