
प्रतापगढ़ जनपद के विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लालगंज विकास खंड के बासूपुर ग्रामसभा में शनिवार को “MNREGA बचाओ संग्राम” के तहत एक जनचौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता लव त्रिपाठी ने किया, जहां बड़ी संख्या में मनरेगा जॉब कार्ड धारक मजदूर जुटे और अपनी समस्याएं खुलकर रखीं।
चौपाल में मजदूरों ने बताया कि उन्हें न तो समय पर काम मिल रहा है और न ही मजदूरी का भुगतान तय समय पर हो पा रहा है। कई लोगों ने कहा कि महीनों से जॉब कार्ड होने के बावजूद काम नहीं दिया जा रहा, जिससे परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी और मनरेगा प्रभारी रवि भूषण सिन्हा मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मनरेगा गरीबों और मजदूरों का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन मौजूदा सरकार इसे कमजोर करने पर तुली हुई है। बजट में कटौती और प्रशासनिक लापरवाही के कारण मजदूरों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है।
डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी MNREGA को उसके मूल स्वरूप में पूरी तरह लागू कराने तक संघर्ष करती रहेगी। वहीं रवि भूषण सिन्हा ने कहा कि जब तक हर जरूरतमंद को काम और समय पर मजदूरी नहीं मिलेगी, तब तक आंदोलन रुकेगा नहीं।
इसके बाद जिला प्रवक्ता मासूम हैदर और लव त्रिपाठी ने भी चौपाल को संबोधित किया और मनरेगा को मजबूत करने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा और गांव-गांव जाकर मजदूरों की आवाज सरकार तक पहुंचाई जाएगी।
इस मौके पर ललित पाण्डेय, जोनू शुक्ला, ग्राम प्रधान अशोक कुमार गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामसजीवन तिवारी, देवमणि पाण्डेय, राजेश कोरी, जिला महासचिव संजय पाण्डेय, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सड़वा चंडिका संतोष तिवारी, राकेश कुमार, हृदय नारायण, रामकृपाल, त्रिवेणी प्रसाद, सूर्यनारायण, श्याम मूर्ति, रमाशंकर, शंभूनाथ, जगदीश, दिनेश कुमार, विजय नारायण, अनिल कुमार, मुनेश्वर प्रसाद, संत बहादुर, अमरनाथ सरोज, अशोक कुमार वर्मा, रूपेश त्रिपाठी, राजेंद्र प्रजापति, प्रदीप कुमार, मनीष शुक्ला, प्रिंस सिंह, शिवम मिश्रा, विपिन कुमार, सत्यम दुबे, रामकृष्ण त्रिपाठी, जनार्दन प्रसाद, अर्पित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ के कोषाध्यक्ष व कंट्रोल रूम इंचार्ज वेदान्त तिवारी ने दी।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता यूनाइटेड भारत।



