
FIR registered: पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंती निवास आम्रपाली रायबरेली रोड निवासी महिला एवं उनकी 2 बेटियों के साथ मारपीट का एक संगीन मामला सामने आया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जहां अभिलेखों में पार्क के रूप में दर्ज भूमि पर अवैध निर्माण कराने से मना करने पर महिला के रिश्ते में लगने वाले जेठ राकेश पांडेय द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। जबकि उक्त भूमि पर माननीय न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश प्रभावी है।
एफआईआर में दर्ज विवरण के अनुसार बीते शुक्रवार को प्रातः लगभग पाँच बजे पीड़ित महिला द्वारा यह आरोप लगाया गया कि संबंधित स्थल पर अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य का प्रयास किया जा रहा था। विरोध करने पर पीड़ित महिला के साथ गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी प्रार्थना पत्र में अंकित है।
पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर संबंधित कानूनी धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर लिया गया है तथा प्रकरण की जांच प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच निष्पक्ष रूप से की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले में फिलहाल किसी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं हुई है।



