
पिपरांव। प्राथमिक विद्यालय पिपरांव मे शिक्षक चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश निषाद एवं एआरपी अवनीश तिवारी एवं एसएमसी अध्यक्ष बबलू पालजी ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रधान अध्यापक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा चौपाल में उपस्थित अभिभावकों व अन्य विद्यालय से आए नवाचारी शिक्षकों का अभिवादन किया। उनके अच्छे सहयोग के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही 20 उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एआरपी अवनीश तिवारी द्वारा शिक्षा के महत्व पर उपस्थित अभिभावकों से चर्चा की तथा अपने विचार रखे। इस चौपाल में सभी छरीबना संकुल के सभी शिक्षक संकुल द्वारा अपने अपने विचार रखे । चौपाल में रामअजोर पाल , शिवकुमार, जितेन्द्र कुमार आदि शिक्षक ने प्रतिभाग किया।



