
UP Diwas 2026: उत्तर प्रदेश के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल, लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने यूपी दिवस 2026 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़कर सुनाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ (One District One Cuisine – ODOC) योजना उत्तर प्रदेश की नई ताकत बनेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल के जरिए प्रदेश के 75 जनपदों के पारंपरिक और विशिष्ट व्यंजनों को न सिर्फ देश बल्कि वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी। योजना के तहत स्थानीय खाद्य उत्पादों की पैकेजिंग, ब्रांडिंग, डिजाइनिंग, जियो-टैगिंग और एक्सपोर्ट को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे यूपी के व्यंजन अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच सकेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छता, हाईजीन और श्रीअन्न (मिलेट्स) आधारित उत्पादों को प्रोत्साहित कर स्थानीय उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को नए अवसर मिलेंगे। इससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि रोजगार सृजन को भी गति मिलेगी।
ODOP का दिख रहा अर्थव्यवस्था पर असर
मुख्यमंत्री ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना का भी उल्लेख करते हुए कहा कि यह आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की पहचान बन चुकी है और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में अहम योगदान दे रही है। उन्होंने बताया कि 2018 में यूपी स्थापना दिवस की शुरुआत के साथ पारंपरिक उद्योगों को ODOP के माध्यम से संगठित पहचान मिली, जिसका सकारात्मक असर आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर दिख रहा है।
कार्यक्रम में देश के लिए विशिष्ट योगदान देने वाली उत्तर प्रदेश की पांच विभूतियों को ‘यूपी गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विभूतियों ने नवाचार, शोध और परिश्रम के माध्यम से विकसित भारत के संकल्प को मजबूती दी है।
‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’ योजना का भी शुभारंभ
इसके साथ ही ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’ योजना का भी शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक जनपद में लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में औद्योगिक और रोजगार केंद्र विकसित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य युवाओं की योग्यता और क्षमता के अनुरूप स्किल डेवलपमेंट कर उन्हें रोजगार और उद्यमिता से जोड़ना है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित कई मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।



