Sonbhadra News-विधायक खेल महाकुंभ के खिलाड़ी निश्चित ही राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे : कौशलेंद्र सिंह

Sonbhadra News-जनपद में विधायक खेल महाकुंभ के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को मिनी खेल स्टेडियम, कोटास में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी के पूर्व मेयर कौशलेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि विधायक खेल महाकुंभ जिस जोश और जज्बे के साथ आयोजित हो रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि सोनभद्र के खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने विश्वास जताया कि वह दिन दूर नहीं जब यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।

कौशलेंद्र सिंह ने इस आयोजन के लिए सदर विधायक भूपेश चौबे की सराहना करते हुए कहा कि विधायक खेल महाकुंभ ने जिस मुकाम को हासिल किया है, उससे प्रदेश के अन्य जनपदों को भी सीख लेनी चाहिए।

सदर और चतरा विकास खंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस खेल महाकुंभ के दूसरे दिन भी प्रतियोगिताएं उत्साहपूर्वक संपन्न हुईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी के पूर्व मेयर कौशलेंद्र पटेल ने सदर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विधायक खेल महाकुंभ की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम में सदर विधायक भूपेश चौबे ने उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन वॉलीबॉल और कबड्डी के मुकाबले खेले गए। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लिलारी और तियरा की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें लिलारी की टीम विजयी रही।
कबड्डी प्रतियोगिता में सिलथम और दरमा की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सिलथम की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं प्रकाश जीनियस और जोगिया वीर के बीच हुए मुकाबले में जोगिया वीर की टीम विजयी रही।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से चुर्क मंडल अध्यक्ष भाजपा दिलीप चौबे, चतरा मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र बिंद, बुद्धि नारायण धनगर, अजय पांडेय, विकास मिश्रा, मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, ग्राम प्रधान निशांत पटेल, विमलेश पटेल, जितेंद्र सिंह, विवेक सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Rozgar-Mela News-प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले में 61 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप कर कहा, यह राष्ट्र निर्माण का निमंत्रण

रिपोर्ट : रवि पाण्डेय सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button