Karchhana Update: करछना में मिलावटी शराब का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, दुकान का लाइसेंस निलंबित

करछना क्षेत्र में मिलावटी शराब के कारोबार पर करछना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। भीरपुर पुलिस चौकी के समीप स्थित एक कंपोजिट अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापेमारी कर मिलावटी शराब बेचने के गंभीर मामले का खुलासा किया गया है। कार्रवाई के दौरान दुकान से बड़ी मात्रा में संदिग्ध शराब बरामद की गई, जबकि मौके पर बोतलों में पानी और नशीले पदार्थ मिलाकर शराब बेचे जाने के पुख्ता साक्ष्य मिले। आबकारी विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त दुकान पर खुलेआम शराब में मिलावट कर उपभोक्ताओं की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में कई बोतलें खुली हुई पाई गईं, वहीं मिलावट में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ भी बरामद किए गए। जांच में पुष्टि हुई कि शराब को दोबारा बोतलों में भरकर ग्राहकों को बेचा जा रहा था।इस कार्रवाई के दौरान दुकानदार सहित दो सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए तत्काल प्रभाव से दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मिलावटी शराब का सेवन अत्यंत खतरनाक होता है, जिससे आंखों की रोशनी जाने, लीवर व किडनी खराब होने सहित जानलेवा परिणाम भी हो सकते हैं।प्रशासन का कहना है कि जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और क्षेत्र में अवैध व मिलावटी शराब के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। मामले में आगे की जांच की जा रही है, अन्य संलिप्त लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button