
Shweta Tiwari marriage rumours: टेलीविजन इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री श्वेता तिवारी की कथित तीसरी शादी को लेकर उड़ रही अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इन खबरों में अभिनेता विशाल आदित्य सिंह के साथ श्वेता तिवारी की शादी की चर्चाएं की जा रही थीं, जिस पर अब विशाल ने कड़ा और भावुक रुख अपनाया है।
विशाल आदित्य सिंह ने इन अफवाहों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताते हुए नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने साफ कहा कि श्वेता तिवारी को वह मां के समान सम्मान देते हैं और इस तरह की खबरें न केवल असंवेदनशील हैं बल्कि निजी रिश्तों को गलत तरीके से पेश करती हैं।
लीगल एक्शन की चेतावनी
विशाल ने सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी दी कि अगर इस तरह की फर्जी और भ्रामक खबरें फैलाना बंद नहीं हुआ तो वे कानूनी कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए किसी की निजी जिंदगी को निशाना बनाना गलत है।
फैंस में भी नाराजगी
इन अफवाहों को लेकर श्वेता तिवारी के फैंस भी नाराज नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी खबरों की निंदा की। फिलहाल श्वेता तिवारी की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।



