
Hindalco Industries Limited: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, रेणुकूट ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए “बेस्ट ऑर्गनाइजेशन फॉर इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, पॉवर क्वालिटी एंड रिलायबिलिटी मैनेजमेंट (लार्ज)” श्रेणी में प्लैटिनम अवार्ड प्राप्त किया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय विद्युत सुरक्षा, पॉवर क्वालिटी एवं रिलायबिलिटी सर्कल प्रतियोगिता के दौरान वर्चुअल माध्यम से प्रदान किया गया।इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बड़े औद्योगिक संगठनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिनमें आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और टोरेंट पावर लिमिटेड जैसी अग्रणी कंपनियां शामिल थीं। ऐसे प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धियों के बीच यह सम्मान प्राप्त करना हिंडाल्को रेणुकूट की विद्युत सुरक्षा, पावर क्वालिटी और विश्वसनीय संचालन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
हिंडाल्को रेणुकूट में विद्युत मानकीकरण और सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने में इलेक्ट्रिकल टास्क फोर्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। टीम के सदस्यों की गहन तकनीकी विशेषज्ञता, सतत प्रयास और समन्वित कार्यशैली के माध्यम से संयंत्र में उच्चतम स्तर की सुरक्षा और परिचालन उत्कृष्टता सुनिश्चित की गई। प्रतियोगिता के दौरान हिंडल्को रेणुकूट द्वारा अपनाई गई उन्नत विद्युत सुरक्षा एवं विश्वसनीयता संबंधी प्रथाओं को प्रस्तुत किया गया, जिनमें आर्क फ्लैश डिटेक्शन रिले आधारित सुरक्षा प्रणाली, ट्रांसफॉर्मर की रिमोट मॉनिटरिंग, ट्रैवलिंग वेव सिद्धांत पर आधारित ट्रांसमिशन लाइन डिफरेंशियल प्रोटेक्शन, आरएलए आधारित ट्रांसफॉर्मर अपग्रेडेशन, तथा पूरे रेणुकूट परिसर में विद्युत सुरक्षा मानकों और सर्वोत्तम प्रथाओं का क्रियान्वयन शामिल है।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, रेणुकूट का प्रतिनिधित्व इलेक्ट्रिकल टास्क फोर्स के सदस्यों कौशिक तरफदार, निखिल गौरव और रवि कांत ने किया। यह टीम इलेक्ट्रिकल टास्क फोर्स की अध्यक्ष मधुस्मिता साहू के मार्गदर्शन में कार्यरत रही। टीम के समर्पण, तकनीकी दक्षता और नेतृत्व के परिणामस्वरूप यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर क्लस्टर हेड समीर नायक ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल
हिंडाल्को रेणुकूट की विद्युत सुरक्षा और पॉवर क्वालिटी प्रबंधन में अग्रणी स्थिति को सुदृढ़ करती है, बल्कि उद्योग जगत में सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने और साझा करने की उसकी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है। उन्होंने टीम की भूरि-भूरि सराहना की।



