
Illegal Diesel Supply: एनसीएल कोल खदानों में लगी आउट सोर्सिंग कम्पनियों द्वारा अवैध डीजल आपूर्ति से वैध खनन का मामला गरम होता जा रहा है। बताते चले के एनसीएल बीना कोयला परियोजना क्षेत्र का है। आरोप है कि यहां निजी खनन कंपनी पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी आर्गनाइजेशन (पीईएसओ) द्वारा निर्धारित कायदों के विपरीत डीजल खरीद, भंडारण व वितरण कर रही है।
इस गंभीर मुद्दे को एविडेंस (एनजीओ) ने उठाते हुए सीएम को पत्र लिख जांच के साथ निजी कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है। बीना में अधिभार निस्तारण का कार्य करा रही राधा चेन्नई कंपनी प्रतिदिन कई हजार क्यूबिक मीटर पहाड़ का मलबा हटाने के लिए बड़ी मशीनों व डोजर, डंपर का प्रयोग कर रही है।इनके संचालन में नियमित तौर पर हजारों लीटर डीजल की खपत होती है।डीजल भंडारण के लिए लिए ना तो नियमानुसार लाइसेंस लिया गया है ना तो तेल खरीद प्रक्रिया में स्पष्टता है।इसके चलते राज्य सरकार म के राजस्व को भारी क्षति पहुंच रही है।
इस सम्बंध उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव ने बताया कि सम्बंधित कम्पनी को सूचित कर दस्तावेज अवगत कराने के लिये सूचना भेजा गया है।जैसे ही सूचना उपलब्ध होता है तो उसकी जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।



