
Punjab Haryana High Court: पंजाब के खडौर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह ने एक बार फिर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है। अमृतपाल सिंह ने 28 जनवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति मांगी है।
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह का कहना है कि संसद में उनकी उपस्थिति सिर्फ उनका व्यक्तिगत अधिकार नहीं, बल्कि उनके मतदाताओं के मौलिक अधिकारों से भी जुड़ा विषय है।
याचिका में दलील दी गई है कि एक निर्वाचित सांसद को संसद में अपनी बात रखने से रोकना लोकतांत्रिक व्यवस्था के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। अमृतपाल सिंह ने अदालत से आग्रह किया है कि उन्हें बजट सत्र के दौरान संसद में उपस्थित होने की अनुमति दी जाए या वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
गौरतलब है कि इससे पहले भी अमृतपाल सिंह संसद सत्र में शामिल होने को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटा चुके हैं। अब हाईकोर्ट के फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हैं कि क्या उन्हें बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति मिल पाएगी या नहीं।



