
Sonbhadra News : जनपद में स्थापित अडानी सीमेंट सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड नीरज त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में चोपन विकास खण्ड के पनारी ग्राम पंचायत के ओबरा गाँव में सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य स्वास्थ्य शिविर में कुल 242 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन के सीएसआर हेड मनोज चौबे ने बताया कि अडानी फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, पशुधन विकास,जल संरक्षण,ग्रामीण अवसंरचना, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के क्षेत्र में सतत् प्रयासरत है।
इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन के कम्युनिटी वालेंटियर सत्यम एवं राहुल कुमार, डाॅक्टर अरुण चौबे, डाक्टर एकता, बसंत, राव विरेंद्र व गाँव की आशा, आंगनबाड़ी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र



