
Pratapgarh News: बेल्हा प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुंडा गोगौरी (मंडल सकरदहा) में एसआईआर (Special Intensive Revision) को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुभाष प्रजापति ने की, जबकि संचालन मंडल महामंत्री विभय सिंह ने किया।
कार्यशाला में पूर्व प्रत्याशी भाजपा एवं सिंधुजा सेनानी शिव प्रकाश मिश्र सेनानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में सेक्टर संयोजकों से आह्वान किया कि वे फॉर्म-6 भरवाने, छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार एवं भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार मतदाता पुनरीक्षण कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने में सक्रिय भूमिका निभाएं। साथ ही उन्होंने बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने पर विशेष जोर दिया।
इस अवसर पर राजन मिश्र (उपाध्यक्ष) एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता, उमेश पाण्डेय (जिला पंचायत के पूर्व प्रत्याशी) ने कहा कि शीर्ष एवं जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण कराया जाए और मतदाता सूची की सही ढंग से जांच सुनिश्चित की जाए।
कार्यशाला में उमाशंकर पटेल, सुभाष प्रजापति (मंडल अध्यक्ष), पूर्व मंडल अध्यक्ष मोनू शुक्ला, महामंत्री विभय सिंह, दिनेश द्विवेदी (उपाध्यक्ष), बरबसपुर प्रधान ज्ञान चंद्र फौजी, रमाशंकर सिंह (सेक्टर संयोजक), पूर्व प्रधान मुन्ना पाण्डेय, अभिनव मिश्रा, बच्चा सिंह, लाल चंद्र पटेल, निर्भय सिंह, दीपक शुक्ला, विवेक, विक्रम सिंह, हरिश्चंद्र सरोज, भीष्म पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता — यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़



