
Rajasthan Political News: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर चुनावी निष्पक्षता को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जयपुर के हवा महल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने एक वायरल वीडियो को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिखाई दे रहा बीएलओ (BLO) कीर्ती कुमार कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता है।
भाजपा विधायक का आरोप है कि इस घटना से यह साफ होता है कि कांग्रेस चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति पर मतदाता सूची और चुनावी कार्य से जुड़ी जिम्मेदारी है, अगर वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है, तो यह लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
बाल मुकुंद आचार्य ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, न ही चुनाव आयोग ने इस पर कोई बयान जारी किया है। फिलहाल, मामला जांच और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।



