Singrauli News: एनसीएल में ‘कोयला गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ा 2025–26’ का हुआ आगाज़

Singrauli News: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में ‘कोयला गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ा 2025–26’ का शुभारंभ हुआ। इस वर्ष एनसीएल में यह पखवाड़ा 19 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित निदेशक मानव संसाधन मनीष कुमार ने गुणवत्ता सुधार के लिए नए मानक तय करने और पूर्व उपलब्धियों को आधार बनाकर आगे बढ़ने एवं शत-प्रतिशत गुणवत्ता युक्त कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु उपस्थित सभी से आह्वान किया।कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक वित्त, रजनीश नारायण ने कहा कि गुणवत्ता कंपनी के राजस्व, वित्तीय स्वास्थ्य और प्रतिष्ठा से सीधे जुड़ी है। उन्होने उपस्थित सभी को गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी।
मुख्य सतर्कता अधिकारी सीवीओ, अजय कुमार जायसवाल ने कहा कि कोयले की गुणवत्ता जीवन की गुणवत्ता जैसी ही आवश्यक है एनसीएल की कोयला गुणवत्ता में निरंतर सुधार से उपभोक्ताओं का भरोसा और सुदृढ़ होगा।इस दौरान महाप्रबंधक गुणवत्ता ने कंपनी के गुणवत्ता संबंधी लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने सभी को कोयला गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्ध रहने तथा ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए एनसीएल को गुणवत्ता के क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी के रूप में स्थापित करने की शपथ दिलाई।
गौरतलब है कि एनसीएल अपने ग्राहकों को लगातार बेहतर गुणवत्ता का कोयला उपलब्ध करवा रही है । मुख्यालय सहित एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में “कोयला गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ा 2025 -26” मनाया जा रहा है, इसके तहत एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों एवं गतिविधियों, निरीक्षण इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button