Sonbhadra News : आनंद मेला 2025–26’ रहा सामाजिक-सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक

Sonbhadra News : वनिता समाज, शक्तिनगर के तत्वावधान में एनटीपीसी सिंगरौली स्थित केंद्रीय विद्यालय ग्राउंड में 17 एवं 18 जनवरी 2026 को आयोजित दो दिवसीय ‘आनंद मेला 2025–26’ का 18 जनवरी 2026 को सफल, शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं उत्साहपूर्ण समापन हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों नागरिकों ने परिवार सहित सहभागिता कर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पारिवारिक मनोरंजन से परिपूर्ण इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया।

मेले का शुभारंभ 17 जनवरी 2026 को सायं 5:00 बजे किया गया था। मुख्य अतिथि संदीप नायक, परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सिंगरौली, ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सामुदायिक एकता, पारिवारिक सौहार्द एवं सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने वनिता समाज द्वारा जनहित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ‘आनंद मेला’ जैसे आयोजन स्थानीय लोक-संस्कृति, सामाजिक सहभागिता तथा सकारात्मक संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रभावी माध्यम सिद्ध होते हैं।यह मेला प्रज्ञा नायक, अध्यक्षा वनिता समाज के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जनसामान्य के लिए आयोजित किया गया, जिसमें आयोजन की समस्त व्यवस्थाएँ अत्यंत सराहनीय रहीं। आयोजन का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण संस्कृति, लोक-परंपराओं, सामाजिक सहभागिता एवं सामुदायिक एकता को प्रोत्साहित करना रहा, जिसमें यह आयोजन पूर्णतः सफल सिद्ध हुआ। दोनों दिनों तक मेले में उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा तथा विभिन्न आयु वर्ग के लोगों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
इस वर्ष मेले में “थीम कला-कथा” के माध्यम से कला, लोककथा, परंपरा एवं सांस्कृतिक कथानकों को रचनात्मक स्वरूप में प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों द्वारा विशेष सराहना प्राप्त हुई। इसके साथ ही सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने हेतु विविध रचनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनके माध्यम से जनसामान्य को सकारात्मक सामाजिक संदेश भी प्रदान किए गए।

मेले के दौरान कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। इस पहल को उपस्थित अतिथियों एवं आमजन द्वारा अत्यंत सराहनीय बताया गया, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सशक्त प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
मेले में बच्चों के लिए झूले एवं मनोरंजक गेम्स स्टॉल लगाए गए, वहीं युवाओं एवं बड़ों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों, घरेलू उपयोग की सामग्री तथा हस्तशिल्प से संबंधित स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे। आयोजन स्थल पर सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन एवं नागरिक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी, जिससे पूरा मेला सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप से संपन्न हुआ।
समापन दिवस 18 जनवरी 2026 को सायं 6:00 बजे आयोजित लकी ड्रॉ कार्यक्रम ने आयोजन के उत्साह को और अधिक बढ़ा दिया। लकी ड्रॉ में स्वर्ण एवं रजत सिक्कों सहित अनेक आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए, जिसकी घोषणा के साथ उपस्थित जनसमूह में विशेष उल्लास देखने को मिला। एनटीपीसी कार्यपालक प्रशिक्षु द्वारा गेम्स स्टाल का सफल संचालन किया गया।
अंत में वनिता समाज, शक्तिनगर ने इस सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी आगंतुकों, प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों, सहयोगी संस्थाओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही यह विश्वास भी व्यक्त किया गया कि भविष्य में भी ‘आनंद मेला’ अपने सामाजिक उद्देश्यों, जनसरोकारों एवं व्यापक जनसहभागिता के साथ और अधिक सुव्यवस्थित एवं उद्देश्यपरक स्वरूप में आयोजित किया जाता रहेगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल श्रीवास्तव, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी रिहंद, संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख, वीएसटीपीएस, शिखा श्रीवास्तव, अध्यक्षा, वर्तिका महिला मंडल, एनटीपीसी रिहंद, संजय असाटी, सीजीएम ओ एंड एम, रिहंद, सतेंद्र कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक प्रचालन, वीएसटीपीएस, सी.एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण, एनटीपीसी सिंगरौली, रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक, प्रोजेक्ट, एनटीपीसी सिंगरौली, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, वनिता समाज की सम्माननीय सदस्याएं, विवेक आर्य, सीआईएसएफ़ कमांडेंट, की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

Show More

Related Articles

Back to top button