
Aparna-Prateek case New Update: अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव के कथित विस्फोटक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उठा विवाद अब नया मोड़ लेता दिख रहा है। मामले में अपर्णा यादव के भाई अमन बिष्ट ने मीडिया से बातचीत में बड़ा दावा किया है। अमन बिष्ट का कहना है कि प्रतीक यादव का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था, और उसी के जरिए आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई।
पोस्ट के बाद मचा था राजनीतिक और पारिवारिक हंगामा
गौरतलब है कि प्रतीक यादव के नाम से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट सामने आई थी, जिसमें अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाए गए थे और तलाक की बात कही गई थी। इस पोस्ट के वायरल होते ही सियासी हलकों से लेकर सोशल मीडिया तक हड़कंप मच गया था।
अमन बिष्ट का दावा: पोस्ट से कोई लेना-देना नहीं
मीडिया को दिए बयान में अमन बिष्ट ने कहा—
“यह पोस्ट पूरी तरह फर्जी है। अकाउंट हैक हुआ था। परिवार का इस तरह के बयानों से कोई लेना-देना नहीं है।”
उन्होंने यह भी कहा कि बिना सच्चाई जाने इस तरह की खबरें फैलाना गलत है और इससे दोनों परिवारों की छवि को नुकसान पहुंच रहा है।
अपर्णा यादव की ओर से अब भी आधिकारिक बयान नहीं
इस पूरे मामले पर अपर्णा यादव की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं प्रतीक यादव की तरफ से भी अकाउंट हैक होने या पोस्ट की पुष्टि को लेकर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की मांग
मामले की गंभीरता को देखते हुए सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता और अकाउंट की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जानकारों का कहना है कि अगर अकाउंट हैक हुआ है तो इसकी जांच साइबर सेल के जरिए कराई जानी चाहिए।
निजी विवाद या साजिश?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला निजी पारिवारिक विवाद है या फिर सोशल मीडिया के जरिए फैलाया गया भ्रम। सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।



