
Agra News : थाना फतेहाबाद पुलिस ने क्षेत्र में मारपीट कर महिला को गंभीर रूप से घायल करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, 25 दिसंबर 2025 को वादी श्री राकेश चौहान द्वारा थाना फतेहाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया था कि 17 दिसंबर 2025 को आरोपी सूरज गुप्ता उर्फ मनोज गुप्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर वादी व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की थी। मारपीट के दौरान आरोपी ने ईंट से वार कर वादी की पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में थाना फतेहाबाद पर मुकदमा संख्या 474/25 धारा 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस आयुक्त आगरा और अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश तथा डीसीपी पूर्वी जोन अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी। इसी क्रम में 18 जनवरी 2026 को थाना फतेहाबाद पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी सूरज गुप्ता उर्फ मनोज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरज गुप्ता उर्फ मनोज गुप्ता, निवासी सिकरवार मोहल्ला, कस्बा व थाना फतेहाबाद, कमिश्नरेट आगरा, उम्र लगभग 23 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण धौनी, उपनिरीक्षक श्रीकांत वर्मा, कांस्टेबल राहुल चौधरी व कांस्टेबल अभिषेक कुमार शामिल रहे।



