
Election Commission guidelines: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा आलेख्य मतदाता सूची का वाचन कर मतदाताओं को सुनाया गया। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची की पारदर्शिता सुनिश्चित करना एवं मतदाताओं को अपने नाम, विवरण आदि की पुष्टि का अवसर प्रदान करना रहा।
इसी क्रम में विधान सभा क्षेत्र ओबरा के अंतर्गत विभिन्न मतदान बूथों का म्योरपुर विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) दिनेश मिश्र द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता सूची वाचन की प्रक्रिया, अभिलेखों की स्थिति तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की।
बीडीओ द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए ताकि मतदाता सूची से संबंधित कार्य समयबद्ध एवं त्रुटिरहित ढंग से पूर्ण किया जा सके।



