
Hindu unity program: रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के स्वरूपपुर गांव में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर मकर संक्रांति उत्सव एवं समरसता भोज का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की सहभागिता देखने को मिली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद संगमलाल गुप्ता ने कहा कि समरसता भोज में उमड़ा जनसैलाब यह दर्शाता है कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एकता और समरसता की संकल्पना को साकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की एकजुटता में ही राष्ट्र का कल्याण निहित है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि समरसता के माध्यम से ही हिंदू समाज को सशक्त बनाया जा सकता है। समाज को मजबूत करने के लिए एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से और एक समाज को दूसरे समाज से जोड़ना आवश्यक है।
वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक विभाग प्रमुख डॉ. सौरभ पाण्डेय ने कहा कि सनातन धर्म और हिंदू समाज अनादि काल से चला आ रहा है। हम सभी अवध भूमि में जन्मे हैं, जहां भगवान श्रीराम का अवतार हुआ। भगवान श्रीराम का संपूर्ण जीवन समरसता, मर्यादा और सामाजिक एकता का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक सरोज ने की, जबकि संचालन सालिक राम पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का संयोजन पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रामजस प्रजापति, राम रसिक यादव, राम नरेश, समर बहादुर शर्मा, ओम प्रकाश पाण्डेय (महामंत्री), अशर्फी लाल, विनीत मिश्र, संतोष बैंड, मुन्ना पाण्डेय, अनिल शुक्ला, हरिकेश श्रीवास्तव, प्रवीण मौर्य, कृष्णा मौर्य, रमेश पाण्डेय, गजेंद्र पाल, प्रदीप पुष्पाकर, विनोद कुमार मिश्र, बबलू तिवारी, निसार अहमद, राहुल सिंह, आशीष शुक्ला, विनीत, शुभम सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत



