Pratapgarh News-माघ मेला–2026 को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने किया मदाफरपुर मोड़ रूट डायवर्जन व पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण

Pratapgarh News-माघ मेला–2026 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज दिनांक 17 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान थाना कोहंडौर क्षेत्रान्तर्गत मदाफरपुर मोड़ स्थित रूट डायवर्जन एवं पार्किंग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मौके पर तैनात यातायात ड्यूटी में लगे पुलिस बल से व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, रूट डायवर्जन की प्रभावशीलता एवं पुलिसकर्मियों की सतर्कता का गहनता से जायजा लिया।

इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे पूर्ण मुस्तैदी, अनुशासन एवं आपसी समन्वय के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें, ताकि श्रद्धालुओं एवं आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से कहा कि श्रद्धालुओं व आमजन की सुरक्षा, सुचारु यातायात व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही मेला अवधि एवं पर्व के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित एवं प्रभावी पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Read Also-‘Don 3’ Movie-‘डॉन 3’ के लिए शाहरुख खान के पास पहुंचे फरहान अख्तर


रिपोर्ट:उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button