Mumbai News-50 साल का सुनहरा सफर: इंडियन आइडल के मंच पर बेटों के सरप्राइज से भावुक हुए मिथुन चक्रवर्ती

Mumbai News-इंडियन आइडल का आगामी एपिसोड भावनाओं से भरपूर होने वाला है, जहां सिनेमा जगत के महानायक मिथुन चक्रवर्ती को उनके 50 साल के शानदार फिल्मी सफर पर एक बेहद खास सरप्राइज मिलने जा रहा है। इस मौके पर उनके बेटे महाक्षय चक्रवर्ती (मिमोह) और उश्मेय चक्रवर्ती इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचकर अपने पिता को भावुक कर देंगे।
मिथुन दा के फिल्मी करियर के पांच दशक पूरे होने के उपलक्ष्य में यह पल सिर्फ एक जश्न नहीं, बल्कि एक बेटे की ओर से पिता को दी गई दिल से निकली श्रद्धांजलि बन गया। मंच पर अपने बचपन की यादें साझा करते हुए उश्मेय चक्रवर्ती ने बताया कि उन्होंने अपने पिता को हमेशा फिल्म सेट पर ही देखा। उन्होंने कहा कि 80 और 90 के दशक में मिथुन दा इतने बड़े सुपरस्टार थे कि एक ही दिन में चार-चार शिफ्ट में शूटिंग किया करते थे।
उश्मेय ने कहा,
“आज मैं उनके सेट पर खड़ा हूं और बचपन में भी हम उन्हें सिर्फ सेट पर ही देख पाते थे। वह 80 और 90 के दशक के सबसे बड़े सुपरस्टार थे। एक दिन में चार शिफ्ट तक काम करते थे। और आज 2026 में इस इंसान ने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए हैं।”
उन्होंने अपने पहले फिल्म बैड बॉय के प्रमोशन के दौरान कोलकाता यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि वह अपने पिता के जन्मस्थान भी गए थे। उश्मेय ने भावुक होकर कहा,
“मैं उस गली की बदबू 30 सेकेंड भी बर्दाश्त नहीं कर पाया, क्योंकि मैं एक बहुत बड़े सुपरस्टार का बेटा हूं। लेकिन उसी छोटे से घर से भारतीय सिनेमा का एक सबसे बड़ा सितारा निकला—मिथुन दा।”
बेटे की बातों को सुनकर मिथुन चक्रवर्ती खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर भावुक हो गए। पिता-पुत्र का यह आलिंगन दर्शकों और जजों के दिल को छू गया। जज शंकर महादेवन और श्रेया घोषाल भी इस पल से भावुक नजर आए, श्रेया की आंखों से आंसू छलक पड़े।
माहौल को खुशनुमा बनाते हुए होस्ट आदित्य नारायण ने सभी से मिथुन दा के आइकॉनिक गीत “जुली जुली” पर डांस करने का अनुरोध किया। इसके बाद मिथुन दा अपने बेटों और श्रेया घोषाल के साथ मंच पर थिरकते नजर आए, जहां भावनाएं जश्न में बदल गईं।
यह एपिसोड न सिर्फ मिथुन चक्रवर्ती के अद्भुत सफर को सलाम करता है, बल्कि उस संघर्ष, मेहनत और विरासत की कहानी भी कहता है जो आज भी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती है।

रिपोर्ट-संजय द्विवेदी

Show More

Related Articles

Back to top button