
Pratapgarh News-पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के निर्देशन में आज दिनांक 17.01.2026 को थाना बाघराय की मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर बालिकाओं एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध तथा नए आपराधिक कानूनों के साथ संबंध में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख रूप से—
▪️ वूमेन पावर लाइन – 1090
▪️ महिला हेल्पलाइन – 181
▪️ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन – 1076
▪️ पुलिस आपातकालीन सेवा – 112
▪️ चाइल्ड हेल्पलाइन – 1098
▪️ स्वास्थ्य सेवा – 102 / 108
▪️ साइबर अपराध हेल्पलाइन – 1930
शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त टीम द्वारा नए आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं से संवाद किया गया और उनकी समस्याओं को सुना गया। साथ ही थाना स्तर पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क एवं मिशन शक्ति टीम के सीयूजी नंबर – 9454404108 के बारे में भी अवगत कराया गया, ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित सहायता प्राप्त की जा सके।
पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं से अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की समस्या या अपराध की स्थिति में बिना संकोच हेल्पलाइन नंबरों या पुलिस से संपर्क करें।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता: यूनाइटेड भारत



