Sanwaliya Seth Temple Theft: गूगल मैप से रेकी और सांवलिया सेठ को चढ़ावा… चोरी के पैसों से खरीदी JCB

पुलिस ने गूगल मैप के जरिए रेकी कर करोड़ों की चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। हैरान करने वाली बात यह सामने आई है कि आरोपी चोरी की वारदातों के बाद राजस्थान के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावा चढ़ाते थे।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी चोरी से मिले पैसों से न सिर्फ लग्जरी सामान बल्कि JCB मशीन तक खरीद चुके थे, ताकि अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके।

गूगल मैप से करते थे प्लानिंग

पुलिस के मुताबिक, गिरोह के सदस्य Google Maps का इस्तेमाल कर बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों और रिहायशी इलाकों की रेकी करते थे। पूरी योजना ऑनलाइन तैयार की जाती थी, फिर तय समय पर चोरी को अंजाम दिया जाता था।

6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए:

  • 3 पेशेवर चोर

  • 3 सराफा व व्यापारी

को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सोना, नकदी और कीमती सामान बरामद किया गया है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि चोरी का माल व्यापारियों के जरिए खपाया जाता था।

सांवलिया सेठ में चढ़ावा देकर मानते थे मन्नत

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी के बाद वे सांवलिया सेठ मंदिर जाकर चढ़ावा चढ़ाते थे, ताकि अगली वारदात बिना पकड़े पूरी हो सके। मंदिर दान के जरिए वे खुद को शक से दूर रखने की कोशिश करते थे।

पुलिस जांच जारी

पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की तलाश में जुटी है। यह भी जांच की जा रही है कि चोरी के पैसों का इस्तेमाल और किन-किन जगहों पर किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button