
गोरखपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार तड़के ब्रह्म मुहूर्त में गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर नाथपंथ की परंपरा के अनुसार महायोगी गुरु गोरखनाथ को विधि-विधान से आस्था की पवित्र खिचड़ी अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिवावतार महायोगी से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की।
खिचड़ी अर्पण के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों, संतों और श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति-खिचड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व भारतीय सनातन परंपरा में सूर्योपासना और लोककल्याण का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बुधवार से ही प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। गोरखपुर में लाखों भक्त महायोगी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ा रहे हैं, वहीं प्रयागराज में संगम स्नान के लिए भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा, “बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। आज सुबह चार बजे विशिष्ट पूजा के बाद मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ।” उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण होते हैं और इसी के साथ सनातन परंपरा में सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत मानी जाती है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मकर संक्रांति पूरे देश में अलग-अलग नामों और परंपराओं के साथ मनाई जाती है—पूर्व में बिहू, पश्चिम में लोहड़ी, दक्षिण में पोंगल और उत्तर भारत में खिचड़ी पर्व के रूप में।
अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश-दुनिया से आए श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए सभी के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।



