Varanasi News-वाराणसी में कांग्रेस ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

Varanasi News-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हनुमान जी की आकृति वाली पतंग उड़ाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने वाराणसी में बुधवार शाम सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। मैदागिन कार्यालय पर जुटे कार्यकर्ताओं ने वाराणसी जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के अगुवाई में सनातन आस्था के सम्मान का संकल्प लिया।

इस दौरान पार्टी के नेताओं ने कहा कि हनुमान जी की आकृति जैसी पतंग उड़ाना सनातन का अपमान है। महानगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।

इस दौरान दुर्गा प्रसाद गुप्ता, सतनाम सिंह, अरुण सोनी, राजीव गौतम, मो वकील अंसारी, सुनील श्रीवास्तव, महिला कांग्रेस की पदाधिकारी अनुराधा यादव आदि की मौजूदगी रही।

Varanasi News-Read Also-Awarapan-2 News-‘आवारापन-2’ का प्रोडक्शन जोरों पर, अप्रैल में रिलीज होने की उम्मीद

Show More

Related Articles

Back to top button