
Prayagraj News-माघ मेला के सेक्टर 4 में काली मार्ग पर स्थित बुधवार शाम एक टेंट में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे और अतिशीघ्र आग पर काबू पा लिया। इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी के पीआरओ ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते 24 घंटे में यह दूसरी घटना है।
माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर 4 में काली मार्ग एवं तुलसी मार्ग पर स्थित बड़े ब्रम्हा श्रम के शिविर एवं प्रकाश चंद्र मिश्रा के शिविर में बुधवार शाम अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। भीषण आग की चपेट में आने दो बड़े टेंट एवं तीन छोलदारी जल गई।
इस संबंध में माघ मेला प्रभारी नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि अग्निशमन दल दो मिनट के अन्दर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है। फिर भी मामले की जांच अग्निशमन विभाग कर रहा है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।



