
माघ मेला-2026 के सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में बुधवार, 14 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर ने सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री प्रशान्त राज के साथ थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत भूपियामऊ रूट डायवर्जन एवं एटीएल ग्राउंड पार्किंग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।

भीड़ और यातायात को लेकर तैयारियों की परख
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने माघ मेला अवधि में श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़, यातायात दबाव और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए की गई तैयारियों का गहनता से जायजा लिया। विशेष रूप से रूट डायवर्जन की व्यवस्था, पार्किंग क्षमता, वाहनों के सुचारु आवागमन और भीड़ नियंत्रण की योजनाओं की समीक्षा की गई।
पुलिस व्यवस्था और आपात सेवाओं पर विशेष जोर
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने
यातायात नियंत्रण व्यवस्था
पुलिस बल की तैनाती
आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता
विभिन्न विभागों के बीच समन्वय
को लेकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो और व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित रहे।
श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता
निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने कहा कि माघ मेला-2026 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा, सुचारु यातायात और कानून व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी और प्रभावी ढंग से निर्वहन करें।
अधिकारियों ने यह भी निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र और उससे जुड़े मार्गों पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार रहे।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता — यूनाइटेड भारत



