Sonbhadra Police Encounter: दस हजार का इनामी शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Sonbhadra Police Encounter: जनपद में कोन थाना पुलिस ने बुधवार तड़के एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले ही उसे नाकाम करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी शातिर बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, नकदी तथा मोबाइल फोन बरामद किए गए, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि 14 जनवरी की रात्रि गस्त एवं संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि कनहर नदी पुल के पास कोन–तेलगुड़वा मुख्य मार्ग पर कुछ शातिर बदमाश महिला का भेष धारण कर रात्रि में राहगीरों व वाहनों को रोककर लूट की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में हैं।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना कोन संजीव कुमार सिंह ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर भोर लगभग 5 बजे बताए गए स्थान पर दबिश दी।

पुलिस टीम को देखते ही बदमाश जंगल की ओर भागने लगे। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में संतुलित जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश कृष्णा उर्फ कृष्णदेव सिंह पुत्र लोहा सिंह, निवासी नौडीहा, थाना कोन के बाएं पैर में गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस .315 बोर, 450 रुपये नकद तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में थाना कोन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ:- इनामी बदमाश ने स्वीकार किया कि वह अपने गिरोह के साथ मिलकर महिला का भेष धारण कर हाईवे एवं मुख्य मार्गों पर वाहनों को रुकवाता था और चालकों को प्रलोभन देकर जंगल अथवा सुनसान स्थानों की ओर ले जाकर अवैध असलहे के बल पर नगदी व कीमती सामान लूट लेता था। अभियुक्त ने यह भी बताया कि लोकलाज व बदनामी के भय से कई पीड़ित पुलिस में शिकायत नहीं करते थे, जिसका लाभ उठाकर गिरोह लगातार वारदातें करता रहा। उसने फरार साथि का नाम सोनू पुत्र सुरेंद्र उर्फ सुलेंद्र बताया हैं।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।वही थाना प्रभारी ने आगे बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें बनाई गई है उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

पुलिस टीम में :- प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, के अलावा बागेसोती चौकी प्रभारी वीरेंद्र वर्मा, उप निरीक्षक राकेश राय, उप नि भागवत राय, शशिकांत सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार सिंह,शंभू सिंह यादव,अनिल सरोज,अभिषेक यादव, इंद्रबली राय,विनय यादव,अशोक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button