Pratapgarh News : श्रद्धा, आस्था और एकता का संगम, शुकुलपुर पचैया में नवनिर्मित मंदिरों का भव्य उद्घाटन व भंडारा

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के शुकुलपुर पचैया में शीतला माता, काली माता और शिव मंदिर का भव्य उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार व भंडारे के साथ संपन्न, सैकड़ों श्रद्धालु रहे शामिल।

Pratapgarh News. जिले के विकास खंड विहार अंतर्गत ग्राम सभा रोर, बाघराय क्षेत्र के शुकुलपुर पचैया गांव में श्रद्धा, आस्था और एकता का भव्य संगम देखने को मिला। यहां नवनिर्मित शीतला माता थान, काली माता थान एवं भगवान शिव मंदिर का भव्य उद्घाटन ग्राम प्रधान शीला शशि पाण्डेय के कर-कमलों द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना एवं सुंदरकांड पाठ के साथ संपन्न हुआ।

उद्घाटन अवसर पर पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण छाया रहा। मंदिर परिसर जयकारों, घंटा-घड़ियाल और हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा। कार्यक्रम के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन में ग्राम के अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से हरिकेश नारायण शुक्ला, सुरेश नारायण शुक्ला, राधेश्याम पाण्डेय, सीताराम शुक्ला, रामशिरोमणि शुक्ला, अमित शुक्ला, दीपू पाण्डेय, रामू पाण्डेय, समाजसेवी विपिन शुक्ला, विनय शुक्ला, पवन शुक्ला, संदीप शुक्ला (मास्टर साहब), सूर्यमणि शुक्ला, राम शुक्ला, सूरज धुरिया, नरेश सरोज, अशोक सरोज, जगदीश सरोज सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान शीला शशि पाण्डेय के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन गांव की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक एकता और आपसी सद्भाव को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम पूर्णतः शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और श्रद्धाभाव से परिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

यह आयोजन शुकुलपुर पचैया गांव के इतिहास में धार्मिक चेतना एवं सामाजिक समरसता का एक यादगार अध्याय बनकर दर्ज हो गया।

रिपोर्ट : उमेश पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button