
Pratapgarh News : रानीगंज विधानसभा से विधायक एवं समाजवादी पार्टी के उपमुख्य सचेतक डॉ. आर.के. वर्मा ने रविवार को तूफानी दौरा कर दर्जनों गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता की और शोकाकुल परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
विधायक डॉ. वर्मा विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के मानधाता विकास खंड अंतर्गत पूरे बसावन गांव पहुंचे, जहां उन्होंने भाई आलोक सिंह के बड़े भाई के असामयिक निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। इसके पश्चात उन्होंने वरिष्ठ सहयोगी सोहनलाल गौतम से भेंट कर कुशलक्षेम जाना।
इसी क्रम में कटरा गुलाब सिंह नगर पंचायत के सरायदेव राय (खाड़े का पूरा) निवासी रामदेव पटेल की माताजी के निधन की सूचना पर विधायक डॉ. वर्मा ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
इसके बाद विधायक डॉ. आर.के. वर्मा कटरा गुलाब सिंह नगर पंचायत में सभासद इंद्रेश प्रताप सिंह द्वारा आयोजित **बाबू गुलाब सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता** के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विजेता टीम सराय भूपति एवं उपविजेता टीम बगियापुर के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत चेयरमैन अशोक कुमार ‘मुन्ना यादव’ की अनुपस्थिति में उनके सुपुत्र विनीत यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिवक्ता, समाजसेवी, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
इसके अलावा विधायक डॉ. वर्मा ने पूरे भगौती, सरायदेव राय, बगिहा एवं छतौना गांवों में विभिन्न शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट : उमेश पाण्डेय



