
Pratapgarh News. बेल्हा क्षेत्र में रविवार को पुलिस लाइन, प्रतापगढ़ स्थित सई कॉम्प्लेक्स में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनन्दन राय, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, जीआरपी थानाध्यक्ष, विभिन्न शाखाओं के प्रभारी, निरीक्षक प्रज्ञान, उप निरीक्षक परिवहन, सीसीटीएनएस प्रभारी, रेडियो निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में घटित अपराधों की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने विवेचनाधीन प्रकरणों, अभियोगों की स्थिति, विवेचना की प्रगति, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, लंबित मामलों एवं न्यायालयीन कार्यवाही की अद्यतन स्थिति की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की।
एसपी ने 112 कॉल रिस्पॉन्स, आईओआरएस एवं सीसीटीएनएस प्रविष्टियों की स्थिति, थानों में लंबित भूमि विवाद, हत्या, लूट, चोरी, एनडीपीएस, गैंगेस्टर जैसे गंभीर अपराधों की समीक्षा करते हुए वांछित व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही पर विशेष जोर दिया।
इसके साथ ही न्यायालयों में लंबित अभियोगों की प्रगति, विवेचना की गुणवत्ता तथा अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियानों – जैसे एसआईआर/एफएसआर, गैंगेस्टर, एनडीपीएस की भी समीक्षा की गई। आगामी माह के लिए प्रस्तावित गैंगेस्टर चार्ट, विशेष रिपोर्ट एवं विभिन्न शाखाओं से प्राप्त अद्यतन सूचनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ।
अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण की विवेचना समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण की जाए तथा वांछित, फरार एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए, जिससे जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।
इस अवसर पर एसपी द्वारा डिप्टी एसपी आशुतोष मिश्र, विजय प्रभाकर साहनी, अमरनाथ गुप्ता, करिश्मा गुप्ता सहित सभी सर्किल के डीएसपी को बॉडी प्रोटेक्टर व कैमरा प्रदान कर निष्पक्ष पुलिसिंग एवं सुरक्षा को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य के लिए निरीक्षक अवन कुमार एवं उप निरीक्षक मनोज तोमर व राजेश शुक्ला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता


