Pratapgarh News: माँ चण्डिका देवी धाम पहुँचे जिलाधिकारी, पूजा-अर्चना के बाद गरीबों को बांटे कंबल

Pratapgarh News: जनपद के जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने आज माँ चण्डिका देवी धाम पहुँचकर विधि-विधान से पूजा एवं अर्चना की। पूजा के उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि माँ चण्डिका देवी धाम जनपद की आस्था का प्रमुख केंद्र है और यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मंदिर परिसर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने धाम में पहुँचे गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण किया। कंबल पाकर जरूरतमंद लोग काफी प्रसन्न नजर आए और उन्होंने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने धाम परिसर में मौजूद बंदरों को चना, लाई एवं मूंगफली खिलाकर जीवों के प्रति करुणा और संवेदनशीलता का संदेश भी दिया, जिसे श्रद्धालुओं ने सराहा।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर नैन्सी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button