Somnath Temple: गजनी से औरंगज़ेब तक इतिहास में दफन हो गए, सोमनाथ आज भी अडिग खड़ा है” — शिव साधना के बीच बोले PM मोदी

Somnath Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिव साधना के दौरान सोमनाथ मंदिर का उल्लेख करते हुए ऐतिहासिक आक्रमणकारियों पर तीखा संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा कि महमूद गजनवी से लेकर औरंगज़ेब तक जिन लोगों ने भारत की आस्था को मिटाने की कोशिश की, वे आज इतिहास के पन्नों में दफन हो चुके हैं, लेकिन सोमनाथ मंदिर आज भी पूरी गरिमा और गौरव के साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा कि सोमनाथ केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि भारत की सनातन चेतना, आस्था और आत्मबल का प्रतीक है। कितनी ही बार इसे तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन हर बार यह और अधिक भव्य रूप में खड़ा हुआ। पीएम मोदी का यह बयान सांस्कृतिक विरासत, आत्मसम्मान और राष्ट्रीय चेतना से जुड़ा संदेश माना जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button