
Release-date-of-Mardaani-3-is-out-यश राज फ़िल्म्स की लोकप्रिय और महिला-प्रधान फ्रेंचाइज़ ‘मर्दानी’ अपने तीसरे भाग के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच आने को तैयार है। मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर ‘मर्दानी 3’ की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म अब 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर और जुझारू पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के दमदार किरदार में नजर आएंगी, जो समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ बेखौफ होकर लड़ती हैं।
मेकर्स के अनुसार ‘मर्दानी 3’ अच्छाई और खौफनाक बुराई के बीच एक बेहद हिंसक और भावनात्मक टकराव को दर्शाएगी। फिल्म की कहानी देश की कई लापता लड़कियों को बचाने की एक खतरनाक और समय के खिलाफ दौड़ पर आधारित होगी। रानी मुखर्जी पहले ही फिल्म को एक एज-ऑफ-द-सीट थ्रिलर बता चुकी हैं, जो पहले से ज्यादा डार्क और ब्रूटल होगी। फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है, जबकि इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा ने यश राज फ़िल्म्स के बैनर तले किया है।
Release-date-of-Mardaani-3-is-out-Read Also-Sonbhadra News-विधायक खेल महाकुम्भ: नगवां ने चतरा को आठ विकेट से हराया



