Sonbhadra News-विधायक खेल महाकुम्भ: नगवां ने चतरा को आठ विकेट से हराया

Sonbhadra News-जनपद में विधायक खेल महाकुंभ के आज 17 वें दिन क्रिकेट मैच का मुकाबला नगवां और चतरा के बीच खेला गया। इस मैच का शुभारम्भ भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के पूर्व सदस्य राम लखन सिंह , विकास मिश्रा,रजनीश रघुवंशी के द्वारा टास कराकर किया गया। जिसमे चतरा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 08 विकेट खोकर 131 रनो का स्कोर खड़ा किया। चतरा की तरफ से विवेक शुक्ला ने 56 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 131 पर पहुंचाया। वही नगवां टीम की तरफ से अभिनव ने 4 विकेट चटकाए।

वही निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगवां टीम ने इस मुकाबले में 15.3 ओवर में 02 विकेट खोकर 08 विकेट से जीत कर आगामी मैच में अपनी जगह पक्की कर ली। नगवां टीम की तरफ से रूपेश ने नाबाद 70 रन बनाया।
नगवां की तरफ से अपनी टीम के लिए 04 विकेट चटकाने वाले अभिनव को डा0 एचपी सिंह, चुर्क मण्डल के अध्यक्ष दिलीप चौबे व विकास मिश्रा के द्वारा मैंन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ क्रिकेटर राम सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश मिश्रा, नगर महामंत्री अनुपम त्रिपाठी , पूर्व जिला मंत्री सुनील सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष विमलेश पटेल, महेवा ग्राम प्रधान निशांत पटेल , पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा शबलराम सोनी,नवल बाजपेई, विकास मिश्रा, राजेश चौबे व अन्य सभी खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Sonbhadra News-Read Also-पीएम मोदी पहुंचे सोमनाथ, मंदिर ट्रस्ट की बैठक करेंगे, आज होगा ड्रोन शो और ओम मंत्र जाप

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button