Sales Tax Building Fire: गोरखपुर में धूं-धूं कर जला सेल टैक्स भवन, तारामंडल क्षेत्र में भीषण आग—करोड़ों का सरकारी सामान राख

Sales Tax Building Fire: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तारामंडल क्षेत्र स्थित सेल टैक्स भवन में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरा भवन धुएं और लपटों से घिर गया। घटना में करोड़ों रुपये का सरकारी सामान जलकर राख हो गया, जबकि कई महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज भी खाक होने की आशंका जताई जा रही है।

West Bengal Politics: ममता बनर्जी का बड़ा दावा—शाह के खिलाफ मेरे पास पेन ड्राइव, BJP बोली: हिम्मत है तो सबूत सामने लाएं

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड को हुए नुकसान ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button